मैं खाना पकाने में बुरा हूँ।


जरूरी नहीं है कि हम सब काम करने में अच्छे ही हो।कुछ कार्य ऐसे भी होते हैं जो हम नहीं कर सकते या जिन्हें करने में हम बुरे हो। अच्छी बातें बताना तो हम सीख चुके है (Good at) पर अब यह भी बताना सीख लें कि हम या कोई और व्यक्ति किस चीज़ में अच्छा नहीं है। इसके लिए bad at का प्रयोग करते हैं। जैसे -
She is very bad at cooking. (वह खाना पकाने में बहुत खराब है।) ( That means She can’t cook at all.)
Kunal is bad at swimming. (कुणाल तैराकी में खराब है।)
My son is very bad at drawing. (मेरा बेटा ड्राइंग में बहुत बुरा है।)
She is very bad at management. (वह प्रबंधन में बहुत खराब है।)
Sushant is good at making promises, but he is bad at carrying them out. (सुशांत वादे करने में अच्छा है, लेकिन वह उन्हें पूरा करने में बुरा है।)
He is good at golf, but he is bad at tennis. (वह गोल्फ में अच्छा है, लेकिन वह टेनिस में खराब है।)
‘Bad at’ is the opposite of ‘Good at’.

Advertisements

Advertisements

Namaste English Learning App

Learn English

Advertisements